फाफ डू प्लेसिस की तूफानी पारी (37 गेंदों पर 72 रन, 1 चौका 7 छक्के) के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के चौथे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के हाथों 16 रनों से मैच गंवा बैठी। संजू सैमसन की विस्फोटक पारी (32 गेंद, 74 रन, 1 चौका, 9 छक्के) के अलावा स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी (69) की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।
मैच में 33 गगनभेदी छक्के उड़ाए गए
इस मैच में टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों ने 33 छक्कों का भरपूर आनंद लिया। राजस्थान की तरफ से 17 छक्के उड़ाए गए जबकि चेन्नई की ओर से 16 छक्के लगे।
मैच का टर्निंग पाइंट
इस मैच का टर्निंग पाइंट राजस्थान के बल्लेबाजों (जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन) द्वारा अंतिम ओवर में 30 रन निकालने का रहा। आर्चर ने 8 गेंदों में नाबाद 27 (4 छक्के) और कुरेन ने नाबाद 10 रन बनाए, जिसके कारण राजस्थान की टीम टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाने में सफल रही।
धोनी का छक्का स्टेडियम के पार गिरा अंतिम ओवर में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में जरूर आए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आखिरी ओवर में धोनी का लगाया गया गगनभेदी छक्का स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। यहां सड़क चलते राहगीर ने स्टेडियम से आई हुई गेंद को अचरज से देखा।
x
0 Comments