बिलासपुर। फर्जी आईडी से मैसेंजर में एक्सीडेंट होने से इलाज कराने का झांसा देकर एचईसीएल अधिकारी की बेटी से ₹100000 की ऑनलाइन ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है।
सरकंडा थाना के ईएसआई अमृत साहू ने बताया, बसंत विहार कॉलोनी निवासी अजय तिवारी एसपीसीएल खनन विभाग में सह प्रबंधक के पद पर पदस्थ है।
26 सितंबर को सुबह 11:00 बजे श्री तिवारी को पड़ोसी सुधीर अग्रवाल के मैसेंजर में मैसेज आया कि उनका एवं उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया है और दोनों हॉस्पिटल में है। डॉक्टर को तत्काल पैसा देना है मदद करें। श्री तिवारी ने उनसे फोन पर बात करने को कहा तो उन्होंने बताया वह हॉस्पिटल के अंदर है फोन पर बात नहीं कर सकते।
शाम तक पैसा लौटा देने की बात मैसेज के माध्यम से कही। श्री तिवारी की बेटी स्नेहा तिवारी से गूगल पे के माध्यम से 5 बार में ₹100000 मोबाइल नंबर 7099488537 में ट्रांसफर कराया। उक्त मोबाइल नंबर डॉक्टर शिव कुमार के नाम पर है। उसके बाद पुनः ₹50000 की मांग की गई जिससे नेहा को शक हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे। इस पर उससे दूसरा मोबाइल नंबर दिया गया। शक होने पर स्नेहा के कहने पर श्री तिवारी ने सुधीर अग्रवाल से संपर्क किया तो उक्त आईडी धारक फर्जी निकला। पुलिस ने स्नेहा की रिपोर्ट पर मोबाइल धारा के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
बन रही फर्जी आईडी
पुलिस अधिकारी ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तो ठगबाज भी उनमें से एक कदम आगे चल रहे हैं। यह जांबाज पुलिस अधिकारियों सहित अन्य लोगों की फेसबुक आईडी हैक करउनके नाम से मैसेज कर पैसे की मदद करने की गुहार लगाकर ठगी करने में लगे हैं। पिछले दिनों कोरबा एसपी अभिषेक मीणा व रायपुर माना डीएसपी एलसी मोहल्ले की फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया था।
सजग रहने की जरूरत
किसी के प्रोफाइल से पैसे की मदद मांगने की गुहार आने पर उनसे संपर्क कर सीधा बातचीत करने के बाद ही पैसे की मदद करें। नहीं तो ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं।
0 Comments